Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तराखण्डशिवानी ने कहा अब वक्त है आपके साथ निभाने का एक शिक्षित...

शिवानी ने कहा अब वक्त है आपके साथ निभाने का एक शिक्षित जन प्रिय बेटी को अपना क्षेत्र पंचायत सदस्य बनाने का

 

शिवानी ने कहा अब वक्त है आपके साथ निभाने का एक शिक्षित जन प्रिय बेटी को अपना क्षेत्र पंचायत सदस्य बनाने का

 

 

 

 

 

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही जहां चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है वही युवा पंचायत सदस्य प्रत्याशीयो ने भी अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है.. उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र और विकासखंड दुगड्डा खोलकडी क्षेत्र से पंचायत सदस्य प्रत्याशी शिवानी नेगी ने बृहस्पतिवार के दिन अपने क्षेत्र में मातृशक्ति मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.. और उन्हें अपार समर्थन सभी क्षेत्र वासियों का मिला.. जिसमें नाली खाल, सहित अन्य गांव गांव की मातृशक्ति ने अपना आशीर्वाद शिवानी को दिया….

शिवानी ने कहां कि आपका एक एक वोट क्षेत्र के विकास के को नई ऊर्जा प्रदान करेगा मैं आपसे वादा करती हूं कि अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के विकास में मेरा पूरा सहयोग रहेगा मे अपने क्षेत्र के विकास में प्रभावी भूमिका निभाउगी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को अपने क्षेत्र में लागू करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी.

साथ हीं अपने क्षेत्र की समस्याओं को पहचानकर उनका समाधान करना मेरा मकसद है… मेरा पूरे क्षेत्र की जनता से घर-घर का नाता है.. और रिश्ता निभाना मुझे आता है…

मुझे आपका आशीर्वाद प्यार और समर्थन चाहिए… समय कम है… इसलिए आप सब भी.. अब मेरे लिए.. अपनी बेटी बहन के लिए प्रचार प्रसार करें. आपके दिए हुए एक-एक वोट का हिसाब.. मे इस क्षेत्र का विकास करके चुकाऊंगी…

आपको बता दे क्षेत्र पंचायत खोलकंडी से क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु शिक्षित जन प्रिय सुयोग्य प्रत्याशी आपकी बेटी आपकी बहन शिवानी नेगी ने आपसे अपना आशीर्वाद समर्थन मांगा है

शिवानी ने कहा अब वक्त है आपके साथ निभाना का एक शिक्षित जन प्रिय बेटी को अपना क्षेत्र पंचायत सदस्य बनाने का

आपके अमूल्य मत समर्थन आशीर्वाद की आकांक्षी शिवानी नेगी(Bsc M.A politics )पुत्री (पूर्व ग्राम प्रधान कठुड़ छोटा) मनोज कुमार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments