Friday, July 18, 2025
Homeअपराधपेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप  क्षेत्र निवासी एक युवक बाजार पुलिस थाना क्षेत्र एक निजी स्कूल के पास पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 35 रविद्रनगर निवासी 25 वर्षीय राम मंडल पुत्र फकीर मंडल रविवार की शाम घर से बाहर जाने के लिए निकला था। लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटा था।

इसी बीच किसी ने सूचना दी कि राम दरियानगर में स्थित निजी स्कूल के पास एक पेड़ में फंदे पर लटका हुआ है। इसी दौरान सूचना पर बाजार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन भी पहुंच गए।

पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि मृतक के पास सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि मृतक चार भाई बहनों में सबसे छोटा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments